प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण गिनाई जिले की उपलब्धि, रोजगार के सवाल पर बगले झांकते नजर आए प्रभारी मंत्री

प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण गिनाई जिले की उपलब्धि, रोजगार के सवाल पर बगले झांकते नजर आए प्रभारी मंत्री

राजगढ़/मप्र:– मुख्यमत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्‍य काश्‍यप द्वारा राजगढ़ में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमे प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार को 02 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इन 02 वर्षों में मुख्यमंत्री डॉ यादव के कुशल नेतृत्व में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप ने कहा कि मोहनपुरा व कुण्‍डालिया परियोजनाओं ने पूरे जिले की तस्‍वीर बदल दी इन परियोजनाओं से सिंचाई, कृषि, उद्योग और रोजगार के नए अवसर सृजित हुए है।

       जिले में हुए करोड़ों के विकास कार्य 

पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री श्री चेतन काश्यप ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 29 मार्गों का लगभग 149.46 करोड़ की लागत से निमार्ण किया गया, लाखो की लागत से
14 भवनों का निर्माण जिनमे अस्पताल भवन, SDM कार्यालय, कॉलेज आदि शामिल है।और अन्य कार्यों की उपलब्धियों को गिनाते रहे। इसी बीच पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों में कि दो वर्ष के अंतराल में जिले में रोजगार (उद्योग व्यापार) से जुड़ी इंडस्ट्रीज खोली गई के सवाल का जवाब देने की बजाय प्रभारी मंत्री बगले झांकते नजर आए तब कही कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने एक कागजी पन्ने को मंत्री महोदय को देते हुए उसमें लिखी गई उपलब्धियों को पढकर गुमराह पूर्ण जवाब दिया कि भूमि चयन हो चुका है शीघ्र उद्योग स्थापित होंगे।इसी तरह लाडली बहनों के सवाल पर पत्रकार ने पुछा और कितना इंतजार करना पड़ेगा नई लाडली बहनों को योजना में शामिल होने के लिए,,,? का जवाब देते हुए कहा कि समीक्षा को जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान बैठक में राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार, राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल, विधायक नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर हजारीलाल दांगी, कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, भाजपा जिला अध्‍यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर भी उपस्थित रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा