
महामारी मे मानव सेवा शासकीय अस्पताल को एम्बुलेंस की समर्पित
ब्यावरा राजगढ़ कोरोना महामारी के चलते आम जनता ही नही अपितु पुरा देश परेशान है शासन प्रशासन आमजन को कोरोना जैसी बिमारी से बचाने के लिए शासकीय अस्पतालो को तरह तरह की दवाईयो व उपकरणों से लेस कर जनता की जान बचाने मे लगा हुआ है कहते है मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है जन चर्चा है की विधायक के द्वारा इस कोरोना महामारी के दोर मे जन सहयोग से और स्वयं के द्वारा जो सेवाये की जा रही है वो मिशाल है जनता ऐसा ही सेवा भावी नेता की अपेक्षा रखती है उस पर खरा उतरते नजर आ रहे है विधायक अभी वर्तमान परिस्थिति में शासकीय अस्पताल से बाहर रेफर किये जाने वाले मरीजों के लिए एम्बुलेंस संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री रामचन्द्र दांगी ने एक एम्बुलेंस तैयार कर मरीजों हेतु निशुल्क सेवा के लिए आज सिविल हॉस्पिटल को समर्पित की।यह एम्बुलेंस सिविल हॉस्पिटल से रेफर किये जाने वाले मरीजों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर बीएमओ डॉ शरद साहू डॉ अतुल भारद्वाज एवं हॉस्पिटल स्टाफ साथ ही महेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष सूरज दांगी अर्पित शर्मा जयंत जोशी जिला महासचिव यूथ कांग्रेस एवं अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे
