देहात थाना ब्यावरा लूट के मामले में फरार 10-10 हजार के इनामी आरोपी आए गिरफ्त में


*प्रकरण में लूटा गया मशरूका जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश*

पिछले दिनों पुलिस की मुस्तैदी के चलते फरियादियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में जिले की पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी वही मामले के अन्य फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार संभावित जगहों पर दबिश दे रही थी।
जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में पिछले दिनों लगातार हुई लूट की वारदातों का खुलासा करने में पुलिस की टीम भरसक प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ब्यावरा देहात थाना प्रभारी एवं उनकी टीम प्रकरण के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत थी जिन्हें आखिरकार सफलता प्राप्त हुई और थाना देहात ब्यावरा के थाना अपराध क्रमांक 170/21 अपराध क्रमांक 171/ 21 धारा 394 भादवि तथा 173/21 धारा 399, 400, 402 भादवि में फरार इनामी बदमाश प्रह्लाद पिता नन्नू गुर्जर तथा दो विधि विधि विरोधी बालकों को पुलिस ने पकड़ लिया। उपरोक्त आरोपियों पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ₹10000-10000 का इनाम घोषित किया गया था जिन्हें आज दिनांक को देहात थाना पुलिस की टीम में पकड़ने में सफलता हासिल की है उक्त गिरफ्तार सुदा आरोपी तथा विधि विरोधी बालकों से पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया जिसके चलते आरोपियों से लूटा गया माल जप्त किया गया है जिन्हें जल्द ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी देहात ब्यावरा उप निरीक्षक आदित्य सोनी एवं टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा