कोरोना से अभिभवकों की मृत्यु होने से अनाथ हुए बच्चों कि बने सूची-कलेक्टर

शासन के निर्णय अनुसार लाभांवित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

राजगढ 15 मई / कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के ऐसे बच्चे जिनके परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना से मृत्यु हो गई हो और वे अनाथ हो गए हो, कि सूची बनाई जाए । ताकि उन्हें शासन के निर्देशानुसार शीघ्र लाभांवित किया जाए । कलेक्टर श्री सिंह ने यह निर्देश आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कोविड-19 की प्रतिदिन आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।
समीक्षा के दौरान उन्होंने जीरापुर एवं खिलचीपुर क्षेत्र के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों को नियमित खोलने एवं पदस्थ अमले को निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए । उन्होंने उक्त क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहने और ताले लगे रहने की शिकायतों पर कडी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधितों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए ।
समीक्षा के दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देशित किया कि जिले के ऐसे पात्र परिवार जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाए जाएं । इस हेतु बीएलई को सक्रिय किया जाए । इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत संबघ्द किए गए समस्त निजि चिकित्सालय उनके चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती हितग्राहियों का डाटा प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज करें ।
बैठक में उन्होंने जिले में किल कोरोना अभियान अंतर्गत पंचायतों को सर्वे के दौरान व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग करने एवं ऑक्सीजन स्तर की रीडिंग लेने ऑक्सीजन पल्सोमीटर प्रदाय करने अनुविभागवार समीक्षा की । उन्होंने जिले की समस्त जनपदों की पंचायतों को उक्त उपकरण उपलब्ध कराना तथा सर्वे के दौरान क्षेत्रांतर्गत प्रतिदिन व्यक्तियों की रीडिंग लेना एवं रिकार्ड संधारित करना सुनिष्चित करने के निर्देष संबंधितों को दिए ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमल चन्द्र नागर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा