
समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
राजगढ़ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदु को निर्देशित किया है कि कोविड़-19 संक्रमण के उपरांत ब्लेक फंगस जैसी पोस्ट कोविड की समस्याओं से निपटने स्वास्थ्य विभाग पूर्व तैयारी करे और रणनीति सुनिष्चित करें। इस हेतु आवष्यक दवाओं की कमी नही रहें। उन्होने यह निर्देश आज आयोजित समय सीमा बैठक में कोविड-19 की समीक्षा के दौरान दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केदार सिंह, अपर कलेक्टर श्री कमल चन्द्र नागर सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
उन्होने कोविड़-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा सेम्पलिंग की समीक्षा के दौरान निर्देषित किया कि सेम्पलिंग के लिए निर्धारित प्रतिदिन के लक्ष्य हर हालत में पूरे किए जाएं। लक्ष्य से कम उपलब्धि स्वीकार्य नही है। उन्होने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को कोविड़-19 के मद्देनजर सेम्पलिंग कार्य को गंभीरता से लेने की हिदायत भी दी।
उन्होने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि को निर्देषित किया कि जिले में कृषकों को खाद-बीज की कमी नही रहें। डी.ए.पी. उर्वरक की दरें बढ़ने से उक्त उर्वरक के विकल्प से कृषकों को अवगत कराए। साथ ही कृषक बंधुओं को सोयाबीन फसल की क्षति से बचने, फसल चक्र अपनाने जिससे भूमि में उपलब्ध पोशक तत्वों का समुचित उपयोग हो। ताकि भूमि की उत्पादन क्षमता प्रभावित नही हों। इस हेतु सामयिक सलाह जारी करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होने कृषि खाद-बीज विक्रताओं की बैठक भी बुलाने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा के दौरान उन्होने उपभोक्ताओं द्वारा जून माह तक के राशन उठाव की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि 20 मई, 2021 तक उपभोक्ताओं को जून माह का राषन वितरण हो। संबंधित अधिकारी एवं समितियां सुनिष्चित करें। इसके साथ ही उन्होने उपार्जन कार्य 23 मई, 2021 तक पूर्ण करने एवं शतप्रतिशत परिवहन सुनिष्चित करने भी संबंधितों को निर्देशित किया।
ग्रामीण अंचलों में पेयजल उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित किया कि ग्रामीण अंचलों में जहां-जहां भू-जल स्तर नीचे चला गया है। वहां-वहां पेयजल स्त्रोंतो में सिंगल फेस की मोटर डाली जाए। इस हेतु उन्होने सी.एम. हेल्पलाईन से आवष्यक संख्या निकालने तथा तत्काल कार्रवाई करने भी निर्देशित किया
