कडियासांसी गांव में ग्रामीणों के हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल


हमला करने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज

अवैध शराब पकड़ने गयी पुलिस और ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ टीआई समेत 4 पुलिसकर्मी 3 ग्रामीण घायल*

राजगढ़ (मप्र) पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि ग्राम कडियासांसी में थाना बोड़ा के थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि आज यहां से अवैध शराब का एक कंटेनर उतारा है। जिसकी तस्करी और जिसके यहां उतारा है उसके उसके विरूद्ध स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा जारी किए गए है। अपराधियों को पकडनें के लिए थाना प्रभारी श्री अर्जुन सिंह अपनी टीम के साथ ग्राम में पहुंचे थे। बातचीत के दौरान ही ग्राम के पुरूष एवं महिलाओं ने पुलिस टीम पर लाठियों से हमला किया और पथराव चालू कर दिया गया। इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए है। इसमें थाना प्रभारी भी शामिल है। इंस्पेक्टर श्री अर्जुन सिंह मुजाल्दे उनकी स्थिती गंभीर है उन्हे रेफर किया गया है। इनके सिर पर काफी गंभीर चोटे आई है। पुलिस पार्टी द्वारा कार्यवाही के दौरान ग्रामीणो द्वारा पथराव किया जा रहा था। उनसे बचने के लिए फायरिंग कि गई। फायरिंग में 3 गांव वाले भी घायल होने की सूचना है।
उन्होंने बताया कि कडियासांसी गांव में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तो के विरूद्ध न्यायालय से जारी वारंट में फरार आरोपियों पर दबिष के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और घायल पुलिस कर्मियों को उपचार हेतु रेफर किया गया है ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा