प्रशासन की नाक के नीचे हो रही गायों की तस्करी गोवंश के लिए गायों को भरकर ले जा रहा ट्रक वैष्णो देवी मंदिर गौ सेवा समिति द्वारा पकड़ा

Spread the love

ब्यावरा (राजगढ़) फिर गोवंश के लिए ले जाई जा रही गायों से भरा ट्रक को वैष्णो देवी मंदिर गौ सेवा समिति सदस्यों द्वारा पकड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग एबी रोड पर आए दिन गोवंश के लिए गायों को ले जाने वाले ट्रक ट्राले निकलते हैं जिसमें कभी गायों को कबाड़ के अंदर छुपा के ले जाते हैं तो कभी हाथ पैरों को रस्सी से बांधकर कर , जो प्रशासन के लिए शर्म की बात है बीते 1 महीने में यह चौथा ट्राला है जिसको कल गुना बाईपास रिलायंस पेट्रोल पंप के बीच सूचना मिलने पर मां वैष्णो देवी मंदिर गौ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा जान पर खेलकर पकड़ा जिसमें गाय भरे थी उनको गौशालाओं में लाया गया है गौ सेवा समिति के सदस्यों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पकड़े गए व्यक्तियों और ट्रक मालिको पर धाराएं कमजोर लगाई जाने से वह ट्रक और ड्राइवरों को छुड़ाकर ले जाते है आगे उन्होंने कहा है प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इन सभी के नेता और कार्यकर्ता जब भी गायो से भरे ट्रक पकड़े जाने की जानकारी मिलती है उस समय आकर फोटो खींचा कर अपना नाम छपवा कर चले जाते हैं और गायों को तक देखने तक नहीं आते है की गांयो की स्थिति क्या है

राजगढ़ ब्यावरा