सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त का भुगतान समय सीमा में करने का आदेश जारी

Spread the love

ब्यावरा/ आज़ाद अध्यापक संघ ने विगत दिनों ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई थी जिसको मीडिया के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाया उसके फलस्वरूप आज जिला शिक्षाधिकारी राजगढ़ ने सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त का भुगतान करने संबंधी स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है। जिससे जिले के समस्त शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
जिलाधिकारी राजगढ़ का आभार व्यक्त करते हुए आज़ाद अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष भगवान सिंह गूर्जर ने बताया कि जिले के शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण करने का एवं शिक्षकों का अधिकार दिलाने के लिए आज़ाद अध्यापक संघ हमेशा संघर्ष करता रहेगा।
जिला मीडिया प्रभारी कवि गोपाल दास ने बताया कि आज जिले के प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री माननीय मोहन यादव को जिले एवं ब्लाक के समस्त पदाधिकारियो ने शिक्षकों की चल रही समस्याओं से ज्ञापन देकर अवगत करवाया।
माननीय मंत्रीद्धय ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि एनपीएस कटोत्रा राशि निकासी हेतु डीडीओ को आईडी पासवर्ड ट्रैजरी अधिकारी राजगढ़ द्धारा न देना।
सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त का भुगतान समय पर न करना।
सर्विसबुक अपडेशन हेतु डीडीओ को पासवर्ड जारी न करना व जिले से अनलाक न करना। जिससे नाम आदि संशोधन नहीं हो पा रहा।
सर्विस बुक में गणकों द्वारा मेडिकल एवं अन्य अवकाश दर्ज न करना, प्रशिक्षण, वेतन-वृद्धि, डीए, एवं अन्य आवश्यक जानकारियां जो कर्मचारियों की सेवापुस्तिका में दर्ज होना चाहिए समय पर नहीं करना।
ऐसी सैकड़ों समस्या जो सेवाकाल में आती है ।
एक अभियान के तहत पूर्ण कराने का अनुरोध आजाद अध्यापक संघ करता है जिससे कर्मचारियों के साथ यदि कोई अनहोनी न हो उसके आश्रितों को दर-दर की ठोंकरें न खाना पड़े, एवं उनको शीघ्र लाभ मिल जाए।

भोपाल