राजगढ़ (मप्र) प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राजगढ़ जिले के प्रथम प्रवास के दौरान शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पाम का पौधा रोपा गया।
इसके पूर्व प्रभारी मंत्री डॉ. यादव का स्थानीय राजगढ़ सर्किट हाउस आगमन पर सासंद श्री रोडमल नागर, सारंगपुर विधायक श्री कुवर कोठार, राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक श्री नारायण सिंह पंवार, श्री रघुनंदन शर्मा श्री पण्डित हरिचरण तिवारी, श्री मोहन शर्मा, श्री हजारी लाल दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री जसवंत गुर्जर, पूर्व विधायक श्री अमर सिंह यादव, श्री दिलबर यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सी.ई.ओ. जिला पंचायत केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अपर कलेक्टर कमल चन्द्र नागर मौजूद रहे।