
*अभियान के दौरान 1,83,000 लक्षित बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक और किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण*
*अभियान अंतर्गत 18 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां होंगी आयोजित*
राजगढ़ (मप्र) कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेन्टर में नरी ग्राम के डेढ़ वर्षीय लक्ष्य को विटामिन ‘‘ए‘‘ की खुराक पिलाकर जिला स्तरीय ‘‘दस्तक अभियान‘‘ का शुभारंभ किया गया। दस्तक अभियान अंतर्गत जिले में 5 वर्ष तक के 1,83,000 बच्चे लक्षित किए गए हैं। जिनका अभियान के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण के किया जाएगा एवं विटामिन ‘‘ए‘‘ की दवा पिलाई जाएगी। इस उद्देष्य से बाल सुरक्षा के लिए सेहत की दस्तक घर-घर तक दी जाएगी।
दस्तक अभियान अंतर्गत लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिले में अभियान के दौरान बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैषव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग संबंधी समझाईश व प्रत्येक घर में ओ.आर.एस. पहुॅचाना, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना, समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति व्यवहार को बढ़ावा देना एवं एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहित करने आदि गतिविधियां 19 जुलाई से 18 अगस्त, 2021 तक आयोजित की जाएंगी।
ट्रामा सेन्टर में आयोजित दस्तक अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने सिटि स्केन मशीन इंस्टालेशन के लिए किए जा रहे कार्यो, मॉडुलर ओ.टी. और पिडियाट्रिक आई.सी.यू. सेन्टर का भी जायजा लिया एवं आवष्यक निर्देष दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदु, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.एस. परिहार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भकोरिया आदि चिकित्सकगण मौजूद रहे।
