
*भू-अर्जन कार्य की समीक्षा* – *कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में दिए निर्देश*
राजगढ़ (मप्र) कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न वितरण व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए है ताकि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य दुकान से शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिलें। इस हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उचित मूल्य की दुकानों का कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से औचक वेरीफिकेशन कराएं और स्वयं भी भ्रमण के दौरान निरीक्षण करें। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार अगले दो दिवस में उचित मूल्य की 5-5 दुकानों का औचक निरीक्षण करें।
आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए
*भू-अर्जन कार्य की समीक्षा*
*मूंडला तालाब के भू-अर्जन कार्य में अनियमितता करने वाले इंजीनियर के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देष दिए इस हेतु उन्होंने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष भी एस.डी.एम. राजगढ़ को दिए*
*लंबित पेंशन प्रकरणों*
के निराकरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों के पेंषन प्रकरणों का निराकरण इसी सप्ताह संबंधित कार्यलय प्रमुख कराना सुनिष्चित करें अन्यथा संबंधित कार्यालय प्रमुखों की जिम्मेदारी सुनिष्चित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने *शासकीय सेवकों की सेवा पुस्तिका* अद्यतित रखने के निर्देष दिए तथा कहा कि वे अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में निरीक्षण करेंगे।
समय-सीमा बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, कुण्डालिया परियोजना के क्रियान्वयन में खोदी गई सड़के पूर्व की तरह दुरूस्त करने, पूर्ण गौषालाओं का संचालन प्रारंभ करने एवं गौवंषीय पशुओं को उनमें रखने, जिला कलेक्टर को नस्तियां ई-ऑफिस के माध्यम से ही प्रेषित करने, कोविड सेम्पलिंग प्रतिदिन तय लक्ष्य से कम नही रहने, अवैध उत्खनन में संलग्न बड़े कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाईयां करने एवं उनके उपकरण जब्त करने, राजगढ़ शहर की पेयजल प्रदाय व्यवस्था दुरूस्त रखने तथा सी.एम. मॉनिट, जनसुनवाई, कलेक्टर आवेदन, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ एवं सी.एम. हेल्प लाईन के आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने तथा जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर समुचित कार्रवाई करने अथवा जवाब देने में विलंब नही करने के निर्देष संबंधित कार्यालय प्रमुख को दिए।
*बैठक में उपार्जन की समीक्षा* के दौरान उन्होंने भुगतान हेतु शेष रहे 12 कृषकों को उपार्जित फसल का भुगतान शीघ्र करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण करने तथा *अतिक्रमण हटाने के मामलों में ढि़लाई नही बरतने* के निर्देष भी समीक्षा के दौरान संबंधितों को दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केदार सिंह सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।
