
*अनुसंधान में मील का पत्थर साबित होगी – कलेक्टर*
*हर पुलिस अधिकारी के लिए उपयोगी-पुलिस अधीक्षक*
*जिला अभियोजना अधिकारी द्वारा लिखित पुस्तक*
राजगढ़ (मप्र) अपराध एवं अनुसंधान एक ऐसी पुस्तक है जिससे अनुसंधान में न केवल विवेचकों को मदद मिलेगी बल्कि अपराधों के अनुसंधान को सुधारने में जिला अभियोजन अधिकारी राजगढ आलोक श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘अपराध एवं अनुसंधान‘‘ मील का पत्थर साबित होगी। यह विचार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पुस्तक का विमोचन करते हुये व्यक्त किए। साथ ही प्रत्येक पुलिस अधिकारी के लिए यह पुस्तक उपयोगी है। यह पुस्तक अनुसंधान के प्रत्येक स्तर में मददगार होगी। सुधार लाने हेतु भी उपयोगी साबित होगी।
पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभियोजन अधिकारीगण राजेश कुमार शाक्य, श्रीमती पूजा गोस्वामी, श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती डॉली गुप्ता एवं अभियोजन कर्मचारीगण राजेश तिवारी सहायक ग्रेड 2, पीसीडी मुकेश बैरागी, सहा. ग्रेड 3 पंकज वर्मा, अंकित शुक्ला, सारिक खान एवं एपीसीडी श्री नीरज कुर्मी उपस्थित रहे हैं।
