राजगढ़ (मप्र) राज्य शासन द्वारा शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ एवं संचालित करने हेतु जारा दिषा-निर्देशो के क्रम में स्थानीय परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लेने हेतु जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने की।
बैठक के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देषों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं सप्ताह में दो दिन, इसमें 12 वीं के लिए सोमवार तथा गुरूवार एवं 11 वीं के लिए मंगलवार एवं शुक्रवार का दिन 50 प्रतिषत छात्रों की उपस्थिति के साथ नियत करने, 5 अगस्त से कक्षा 9 वीं से 12 तक के लिए कक्षा 12 वीं हेतु सोमवार एवं गुरूवार, 11 वीं के लिए मंगलवार एवं शुक्रवार और कक्षा 10 वीं के लिए बुधवार एवं कक्षा 9 वीं के लिए शनिवार का दिन नियत करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर समूह सदस्यों द्वारा निचली कक्षाओं को भी शीघ्र प्रारंभ करने का प्रस्ताव दिया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने सदस्यों के प्रस्ताव को शासन को भेजने के निर्देष दिए।
इस अवसर पर नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह, ब्यावरा विधायक रामचन्द्रर दांगी, दिलबर यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कटारिया सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।