मप्र विद्युत मण्डल के अधिकारी और कर्मचारीयो ने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के नाम महाप्रबंधक राजगढ़ को ज्ञापन सौंपा

*संयुक्त मोर्चा के बैनर तले दिया ज्ञापन*

राजगढ़ (मप्र) जिला मुख्यालय राजगढ़ पर मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारीयो ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 5 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम महाप्रबंधक संपूर्णानंद शुक्ला राजगढ़ को सुशील कुमार पांडे प्रदेश महामंत्री बिजली कर्मचारी महासंघ मध्य प्रदेश के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया.
*प्रमुख मांग*
*1-विद्युत कंपनियों के निजीकरण,संविदा कर्मियो के नियमितीकरण किया जाए*
*2-आउटसोर्स कर्मचारियों का कं. में संविलियनकिया जाये*
*3-कोरोना से मृत विद्युत कर्मचारियों को कोरोना योध्दा घोषित किया जाये *4- मृत कर्मचारी को 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं आश्रित को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाय*
*5-बिजली कर्मियों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता, विगत वर्षों से रोकी गई वेतन वृद्धि एवं लंबित वेतन विसंगतियों को दूर किया जाये*
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रहलाद क्षेत्रे, पावर इंजी. एसो. के संदीप पांडे, बिजली कर्म. महासंघ गोपाल शर्मा, सुरेश बनावड़े, अनिल शर्मा, श्री अशोक मिश्रा, बृजमोहन गौड़ देवीसिंह राजपूत एवं फेडरेशन के मांगीलाल शर्मा एवं आउटसोर्स यूनियन के पवन नामदेव सहित 17 अन्य कर्मचारीयो के संगठनों ने ज्ञापन सौंपा

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा