नागरिकों को स्वच्छ पेयजल प्रदाय को लेकर नगर पालिका अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love


राजगढ़ ब्यावरा:–प्रदूषित जल से जलजनित संक्रामक बीमारियों का खतरा रहता है। नागरिकों को नलजल योजना से स्वच्छ पेयजल प्रदाय हो, जिले की समस्त नगरीय निकाय सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा ने यह बात आयोजित कोविड-19 वैक्सिनेशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान ब्यावरा नगर में नलजल द्वारा गंदे पानी की सप्लाई से संबंधित समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के संदर्भ में कही। समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिक परिषद ब्यावरा को आवष्यक प्रबंध सुनिष्चित करने निर्देषित भी किया।
कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने गुरूवार 29 जुलाई, 2021 को ब्यावरा एवं सारंगपुर अनुभाग अंतर्गत 5-5 हजार, जीरापुर 3,000, खिलचीपुर 2500 तथा नरसिंहगढ़ एवं राजगढ़ को 2-2 हजार वैक्सिनेशन का लक्ष्य दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि उपलब्ध कोविड वैक्सीन के आधार पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएं ताकि केन्द्रों में भीड़ न बढ़े और वैक्सीन की सम्पूर्ण डोज का पूरा-पूरा उपयोग सुनिष्चित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने नगरीय निकाय नरसिंहगढ़ एवं जीरापुर नगरीय निकाय द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की सर्वे सूची उपलब्ध नही कराने पर नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरसिंहगढ़ एवं जीरापुर के विरूद्ध शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले की नगरीय निकायों के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के पूर्ण हुए सर्वे सूची संबंधित नगरीय निकाय में चस्पा करने के निर्देष दिए।
समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिन शासकीय कार्यालयों द्वारा बिना टैक्सी परमिट की वाहन अनुबंधित की गई है, वे उसे तत्काल हटाएं। बिना टैक्सी परमिट के वाहन लगाए जाने से शासन को राजस्व की हानि होती है और साथ ही नियमों का उल्लघंन भी होता है।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, एस.डी.एम. सुश्री पल्लवी वैद्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

राजगढ़ ब्यावरा