अन्नोत्सव के आयोजन को लेकर कलेक्टर की पत्रकार वार्ता


*तैयारी और व्यवस्थाओं से पत्रकारो को अवगत कराया*

राजगढ़ (मप्र) ब्यावरा :– प्रदेश के साथ ही जिले में 7 अगस्त, 2021 को ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पात्र परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न के मान से 10 किलो के बैग में पात्रता अनुसार निःशुल्क राशन प्रदान किया जाएगा। समारोह जिले की समस्त 601 उचित मूल्य दुकानों में 7 अगस्त, 2021 को एक साथ प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा। उक्त राशन संबंधित उपभोक्ताओं को नियमित मिलने वाले राशन के अतिरिक्त होगा। योजनान्तर्गत जिले में 2 लाख 59 हजार पात्र परिवारों के 11 लाख 19 हजार सदस्य लाभांवित होंगे। ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह की टेग लाईन ‘‘भोजन भी, जीवन भी, सम्मान भी – धन्यवाद मोदी जी‘‘ है। ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह के शुभारंभ अवसर पर राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री सारंगपुर नगरीय निकाय के तलेनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह जानकारी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा आज जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार-वार्ता में दी गई।
उन्होंने कहा कि ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोहपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन की निर्धारित है। जिले में ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह सफलता पूर्वक आयोजित करने जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकानवार कुल 601 नोडल अधिकारी जिनमें राजस्व विभाग का स्थानीय अमला, शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों के अमले को नियुक्त किया गया है। साथ ही सत्त पर्यवेक्षण हेतु 8 से 10 उचित मूल्य दुकानो पर एक कुल 62 सेक्टर अधिकारियो की तैनाती की गई। उन्होंने बताया कोविड़ प्रोटोकॉल के पालन के मद्देनजर बैग की उपलब्धता के आधार पर ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह के दिवस प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में 100-100 हितग्राहियों को बैग में राशन दिया जाएगा।
आयोजित पत्रकार-वार्ता में उन्होंने मीडिया कर्मियों को समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह के व्यवस्थित एवं सफल आयोजन में सहभागी बनने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा