MP : 6 जिलों में ऑरेंज, 17 में यलो अलर्ट; कई गांवों में अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. वहीं 17 अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. श्योपुर, भिंड जिलों के कई गांवों में बाढ़ के आसार नजर आने लगे हैं. इन जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया गया है कि बारिश से अब तक राज्य में दो लोगों की जान चली गई, वहीं कई बाढ़ प्रभावित लोगों को पलायन करना पड़ा.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के 6 जिलों राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, गुना व अशोकनगर में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश होगी. इसी को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया और जिला प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. बताया गया है कि इस दौरान इन जिलों में 64 से 201 मिलीमीटर तक बारिश होगी.

इन जिलों में शुक्रवार तक बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के 17 जिलों श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, धार, देवास, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाडी और सागर में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. इसी के चलते इन 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया. यहां शुक्रवार तक 64 से 115 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है.

इन स्थानों पर हो रही तेज बारिश
अभी तक भानपुरा व चाचौड़ा में 11-11 सेंटीमीटर की बारिश हुई. वहीं नटेरन, कुंभराज, सिलवानी, लटेरी व गंजबसौदा में 9-9 सेंटीमीटर और बेगमगंज, ग्यारसपुर व पठानी में 8-8 सेंटीमीटर, केसली व जैसीनगर में 7-7- सेंटीमीटर, रेहली, राहतगढ़, बमौरी, राघौगढ़, उदयपुरा व ब्यावरा में 6-6 सेंटीमीटर व गुना में 5 सेंटीमीटर बारिश हुई.

सिंध नदी ने मचाई तबाही
भिंड जिले में सिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब तबाही थोड़ी कम होने लगी है. इंदुरखी गांव में बाढ़ के बीच पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया था. सड़क पर पानी कम होने के बाद अब साथ तौर पर नजर आ रहीं तस्वीरों में तबाही नजर आई. किसानों की फसलें पूर तरह बर्बाद हो गईं, वहीं लोगों के घरों में पानी भरने से परेशानी बढ़ गई. पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आया. इससे कितने लोगों को नुकसान हुआ ये तो सब कुछ शांत होने के बाद ही पता लगेगा.

 

0Shares
देश / दुनिया