हितग्राहियों से ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह में शामिल होने का कलेक्टर ने किया आग्रह

‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह आज जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर होगा

राजगढ़ (मप्र) ब्यावरा :–कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं से कहा है कि 7 अगस्त, 2021 को प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के हितग्राहियों को पात्रता अनुसार निःषुल्क खाद्यान्न प्रदान किए जाने हेतु ‘‘अन्नोत्सव‘‘ समारोह का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से किया जा रहा है। उन्होंने सभी हितग्राहियों से आग्रह किया है कि वे अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर पधारें और अपना निःषुल्क खाद्यान्न प्राप्त करें।
उन्होंने जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकानवार आयोजित अन्नोत्सव समारोह की मिनट-टू-मिनट आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उचित मूल्य दुकान पर स्थानीय मुख्य अतिथि का उद्व्बोधन एवं स्थानीय कार्यक्रम प्रातः 10ः00 बजे से 10ः58 बजे तक, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम से ऑनलाईन जुड़ना प्रातः 11ः00 बजे से, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वागत उद्धोधन प्रातः 11ः00 बजे से 11ः05 बजे तक, अभियान हेतु बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्षन (03 मिनट) प्रातः 11ः05 बजे से 11ः08 बजे तक, प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हितग्राहियों से प्रातः 11ः08 बजे से 11ः20 बजे तक सीधा संवाद ऑनलाईन (12 मिनट) तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन प्रातः 11ः20 बजे से एवं स्थानीय स्तर पर थैलो में राशन वितरण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी प्रादेशिक चैनलों पर लाइव प्रसारित भी किया जाएगा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा