ऑपरेशन मुस्कान” अपह्ररण कर बलात्कार करने वाला आरोपी आया गिरफ्त में


*अपह्रता की दस्तयाबी कर आरोपी को पेश किया वहाँ से न्यायालय ने जेल भेज दिया*

ब्यावरा (राजगढ़) :– महिला संबंधी मामलों में विशेष रूचि लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा संपूर्ण प्रदेश में *”ऑपरेशन मुस्कान”* अभियान चलाया जा रहा है वहीं जिला राजगढ़ में अपहरण करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए जारी अभियान के तहत एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व उनकी टीम ने अपह्त बालिका को अपहरणकर्ता के चंगुल से दस्तयाब किया है।
दिनांक 25.08.2020 को फरियादी द्वारा सूचना दी गई की मेरी नाबालिग लड़की बिना बताये घर से कहीं चली गयी है जो घर वापस नहीं आई। घरवालो ने शंका जाहिर कि थी कि कोई उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है फरियादी की सूचना पर थाना ब्यावरा शहर में अप.क्रं.453/2020 धारा 363 भादवि के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना सायबर सेल की मदद से तकनीकी सहयोग के आधार पर एवं मुखबिर से प्राप्त सूचनाओ से पता चला की संदेही आरोपी ने अपहर्ता को लगभग 1 साल से अपने साथ में रख रखा है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ब्यावरा शहर द्वारा उप निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना किया गया टीम द्वारा अपहृता की दस्तयाबी की जाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
अपह्त बालिका के द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम बताए जाने उपरांत बयानों के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376(2)(एन) भादवि एवं 5/6 पास्को एक्ट का इजाफा किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया जाकर जिला जेल राजगढ़ दाखिल किया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर , उनि जगदीश गोयल, उनि संध्या रघुवंशी, उनि काशीराम मीणा, स‌उनि गुलाब सिंह धाकड़, प्रआर 91 सुनीता भाबर, आर 814 गजराज सिंह, आर. 940 योगेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक चालक संजय बाथम एवं मआर.908 वर्षा राजपूत की विशेष भूमिका रही साथ ही सायबर सेल से आरक्षक 252 शशांक सिंह यादव एवं आर. 816 रवि कुशवाह ने टीम का सहयोग कर अपह्त बालिका की दस्तयाबी में सराहनीय योगदान दिया।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा