संजय जाट की आत्महत्या की निष्पक्ष जांच हुई तो खुल सकते है कई राज


ब्यावरा (राजगढ़) नगर पालिका कर्मचारी संजय जाट द्वारा खाली पड़े शासकीय क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस मामले में पुलिस की धीमी जांच संदेह का दायरा बड़ा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व लोकायुक्त द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में संजय जाट के खिलाफ कार्रवाई की गई थी संजय जाट उक्त कार्रवाई के बाद से परेशान था संजय जाट ने सुसाइड नोट मे कुछ चर्चित नाम लिखे है जो पुलिस के पास मौजूद है
जांच का विषय है
1- संजय जाट शासकीय क्वार्टर में किस लिए गया किसके आदेश पर गया चाबी किसने दी
2- फंदे पर से किसने उतारा
संजय जाट की आत्महत्या के मामले यदि निष्पक्ष जांच हो जाती है तो कई चर्चित नाम सामने आ सकते हैं जिन्होंने आत्महत्या करने को मजबूर किया

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा