

*कंजर ढेरों का आरोप है कि अधिकारी होटल ढाबों पर बिक रही शराब पर नहीं दे रहे ध्यान*
राजगढ़ (ब्यावरा) मप्र:– आबकारी विभाग द्वारा नकली मदिरा बेचने के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत केदार मैकाले के नेतृत्व में जिले में अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय ,संग्रहण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक जिला आबकारी मदन सिंह पवार और ब्यावरा के चर्चित प्रभारी संदीप कुमार लोहानी के द्वारा पंचमुखी मंदिर कंजर डेरा, न्यू हॉस्पिटल रोड़ कंजर डेरा, गुरुद्वारे के पीछे कंजर डेरा, ग्राम नापानेरा व गिन्दौरहाट कंजर डेरा सहित कुल 16 अड्डों पर छापा मारा जिसमे बताया गया की 362 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की एवं अवैध मदिरा परिवहन करते हुए 2 मोटरसाइकिल भी जप्त हुई।
अवैध मदिरा व वाहन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1,52,400/- है
*कंजर ढेरों का आरोप है कि अधिकारी होटल ढाबों पर बिक रही शराब पर नहीं दे रहे ध्यान*
हाईवे पर ओल्ड एबी रोड पर होटल पर ढाबों पर सभी दूर शराब में बिक रही हैं मगर प्रभारी की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है उनको कंजरो के ढेरे ही नजर आ रहै है
