कोविड वैक्सिनेशन का महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त को 70 हजार से अधिक टीके लगाए जाने का लक्ष्य

Spread the love

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

राजगढ़ (मप्र) कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही जिले में 25 एवं 26 अगस्त को दो दिवसीय कोविड वैक्सिनेशन महा अभियान चलाया जाएगा। महा अभियान अंतर्गत पहले दिन 25 अगस्त को लगभग 70 हजार से अधिक डोज लगाए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को वैक्सीन की प्रथम डोज एवं 26 अगस्त को ऐसे हितग्राही जिन्हे पहला डोज लग चुका है और द्वितीय की तिथि आ चुकी है, को द्वितीय डोज लगाया जाएगा। उन्होंने यह निर्देश आज आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए।
कोविड-19 वैक्सिनेशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाने और उसे मूर्त रूप देने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 25 एवं 26 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण महा अभियान की शत प्रतिषत उपलब्धि के लिए पूर्व में आयोजित वैक्सिनेशन अभियान की तरह तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सर्व संबंधित सुनिष्चित करें। बड़े ग्राम एवं छूटे हुए ऐसे ग्राम चिन्हित किए जाएं जहां टीकाकरण केन्द्र स्थापित नही किए गए है। इस हेतु उन्होंने आवष्यक प्रचार-प्रसार करने, मानव संसाधन एवं आवष्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देष भी दिए ताकि अभियान के पहले दिन ही 70 हजार से अधिक डोज जिले के लक्षित नागरिकों को लग सकें। साथ ही उन्होंने सिटी स्केन मषीन एवं ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति की भी समीक्षा की।
उन्होंने जल निगम की समीक्षा के दौरान निर्माण एजेन्सी को ग्राम रिछार्रियां, खडि़याकुआ, बादलखेड़ी, किषनपुरियां, कुण्डालियां के बुडनपुर, गंगापुरा, सादलपुर, ब्राह्मणखेड़ा गांव में आ रही समस्याओं का निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए। उन्होंने खिलचीपुर के झिरी एवं सारंगपुर के बिरजीपुरा गांव में पानी भराने की समस्या का निराकरण करने हेतु संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद खिलचीपुर को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
सी.एम. हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं सी.सी.बी. को लंबित शिकायतों को एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देष दिए। साथ ही सी.सी.बी. मैनेजर द्वारा लम्बे समय से शिकायतों का निराकरण नही करने पर शोकाज नोटिस जारी करने एवं संयोजक आदिम जाति कल्याण बैठक से अनुपस्थित रहने पर एच.सी.एन. जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा में शिकायतों का निराकरण नही करने पर नायब तहसीलदार माचलपुर की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री केदार सिंह, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर साथ ही समस्त विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राजगढ़ ब्यावरा