

ब्यावरा (राजगढ़) आज सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अतिथि परिचय एवं स्वागत उपरांत भैया/बहिनों द्वारा गीता पाठ एवं श्रीकृष्ण भक्ति से ओतप्रोत भजन तथा समूह नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया ।तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम भारती जिला-ब्यावरा के जिला प्रमुख श्री मुरली जी शर्मा ने बताया कि किस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने बाल्य काल से ही अपनी सोलह कलाओं के द्वारा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आदर्श स्थापित किया ,जिनका अनुकरण कर हम अपने मानव जीवन को धन्य बना सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति वरिष्ठ सदस्य श्री भारत सिंह यादव ने आशीर्वचन करते हुए उन्हें श्रीकृष्ण के जीवन से शिक्षा लेने एवं पाश्चात्य संस्कृति के दुष्प्रभाव से दूर रहने तथा विद्यालय में आचार्य परिवार द्वारा दिये जाने वाले शिक्षा एवं संस्कार को जीवन पर्यंत स्मरण रखने की सीख दी।
कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि विद्यालय के व्यवस्थापक श्री अशोक जी दांगी एवं समिति की सम्माननीय सदस्य श्रीमती किरण त्रिपाठी उपस्थित रहीं । इसके साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम के अंत में भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती के बाद मंचासीन अतिथियों द्वारा श्रीकृष्ण-राधा के रुप धारण किये सभी नन्हे-मुन्ने भैया/को उपहार भेंट किया गया।प्रसाद वितरण के साथ उक्त कृष्णमय धार्मिक आयोजन का विधिवत समापन हुआ ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख दीदी श्रीमती ज्योति शिवहरे ने तथा आभार विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविन्द दुबे ने व्यक्त किया।
उपरोक्त जानकारी विद्यालय के मिडिया प्रभारी आचार्य श्री गजेन्द्र सिंह जी झाला ने दिया ।
