
राजगढ़ :– सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग ने बताया है कि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा सम्भागीय मुख्यालय पर संचालित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 वीं एवं कक्षा 11 वीं हेतु प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2021 तक जमा किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 5 सितम्बर 2021 को कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक व कक्षा 6 वीं में द्वितीय पाली सायं 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय कटारा हिल्स, भोपाल आयोजित की जाएगी । जिन विद्यार्थियों द्वारा आवेदन नहीं भरे गए हैं, वे तत्काल ऑनलाइन आवेदन कर उक्त संस्था की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं
