ब्यावरा/राजगढ़ :– विधानसभा क्षेत्र में अतिव्रष्टि से नष्ट हुई फसलों व अफलन का मुआवजा दिलाने,ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गहराती बिजली समस्या और बिजली के मनमाने बिलो,लगातार बढ़ती महंगाई की समस्या को लेकर कांग्रेस द्वारा विधानसभा स्तरीय पदयात्रा क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र दांगी के नेतृत्व में तीन दिवसीय 5, 6, व 7 को पद यात्रा निकाली जा रही है जिसमें पूर्व विधायक पुरषोत्तम दांगी सहित क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता पदयात्रा करके जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामी को उजागर करेगे ।