लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले में महिला सरपंच के घर पर लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी में अब तक 19 करोड़ करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति मिल चुकी है, जिसमें दो आलीशान बंगले, 30 गाड़ियों का काफिला और कंस्ट्रक्शन मशीनरी शामिल है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
लोकायुक्त के विशेष पुलिस बल के एसपी राजेंद्र वर्मा ने कहा, ”जिले के बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की गई थी, जिसमें अभी तक 19 करोड़ रुपए की संपत्ति मिल चुकी है।” उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी गुरुवार को खत्म हो गई और जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच जारी है।
वर्मा ने कहा कि बेहिसाब संपत्ति में दो महलनुमा बंगले, 2 करोड़ रुपए के स्वीमिंग पूल, 1.5 करोड़ रुपए का एक अन्य घर, 20 लाख रुपए के गहने, 3.50 लाख रुपए कैश, 12.53 लाख रुपए के बैंक डिपॉजिट और इंश्योरेंस पॉलिसी की बरामदगी हुई है। 8 करोड़ रुपए मूल्य के 75 प्लॉट के कागजात भी मिले हैं। संपत्तियों में दो स्टोन क्रशर और एक मिक्चर मशीन शामिल हैं।