राजगढ़/ब्यावरा :–कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देशित किया है कि रविवार 5 सितम्बर, 2021 से प्रारंभ होने वाले सप्ताह के आगामी सातों दिवस में प्रथम डोज के लक्षित हितग्राहियों के लिए टीकाकरण षिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में कोविड वैक्सिनेशन के प्रथम डोज के लिए सर्वे अनुसार शेष रहे 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की संख्यानुसार टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित रहे और शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिष्चित रहे। इस हेतु उन्होंने ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण सत्रों की संख्या बढाने के भी निर्देश सर्व संबंधितों को दिए है। उन्होंने यह निर्देष कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति की दैनिक समीक्षा के दौरान दिए।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। उन्होंने निर्देषित किया कि विभक्त परिवार, प्रधानमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास प्लस के शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्षन उपलब्ध कराने के लिए उनके आवेदन लिए जाकर ई-के.वाय.सी. कराई जाए तथा समय सीमा में प्रति विकासखण्ड निर्धारित 7,000 हितग्राही के मान से लक्ष्यों की पूर्ति सुनिष्चित रहे।
उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 के हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करने एवं ई-के.वाय.सी. पूर्ण करने के कार्य की नियमित संमीक्षा करने के निर्देष भी जिले के समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद जीरापुर द्वारा गैस कनेक्षन प्राप्त करने से शेष रहे हितग्राही, लाभांवित हितग्राही, आवेदन संकलन एवं अब तक पूर्ण ई.-के.वाय.सी. की जानकारी नही दे पाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा योजना के क्रियान्वयन में जिले में धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट किया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर, जीरापुर तथा राजगढ़ सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।