राजगढ़ /ब्यावरा:– राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषानुसार 11 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों एवं समीक्षा हेतु आज प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अनिल कुमार भाटिया की अध्यक्षता में जिला न्यायालय राजगढ़ के समस्त न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में तथा तहसील न्यायालय ब्यावरा, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, खिलचीपुर एवं जीरापुर के न्यायिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री भाटिया द्वारा जिले एवं तहसील के समस्त न्यायिक अधिकारीयों से उनके द्वारा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु गये प्रयासों के बारे में चर्चा की तथा धारा 138 एन.आई. एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के क्लेम प्रकरणों, विद्युत अधिनियम के प्रकरणों, राजीनामा योग्य आपराधिक वैवाहिक एवं दीवानी प्रकरणों में न्यायालयों द्वारा कितने सूचना पत्र जारी किये गये एवं प्री-सिटिंग बैठकों में उनके द्वारा कितने प्रकरणों को निराकृत हेतु तैयार किया गया के बारे में जानकारी ली। साथ ही, माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों को आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों में सूचना पत्र जारी करने, प्री-सिटिंग बैठक के माध्यम से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं आगामी लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने अनुभव साझा किये।
इस अवसर पर जिला न्यायालय राजगढ़ से विशेष न्यायाधीश श्री अजय श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री पी.सी. गुप्ता, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश डॉ श्रीमती अंजली पारे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कपिल सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सचिन जैन, व्यवहार न्यायाधीष वर्ग-2 सुश्री रूचि शर्मा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी उपस्थिति रहे तथा तहसील न्यायालयों के समस्त न्यायिक अधिकारी ऑनलाईन व्ही. सी. के माध्यम से उपस्थित रहे।