

राजगढ़ जिले के ब्यावरा ब्लॉक के विधायक रामचंद्र जी दांगी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दूधिया दीवान से मलावर तक पैदल यात्रा निकाली जो लगातार तीन दिन तक चलेगी ब्यावरा जाकर इसका समापन होगा
जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर और उनसे रूबरू होकर उनकी परेशानियों को सुनना पदयात्रा का मेन मकसद बताया
रास्ते में पदयात्रा कासवासी, सवासी , पूरा बड़ोदिया , सुंदरपुरा, लखनवास कई जगह हार फूल साफा बांधकर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया ।
कुंडी खेड़ा के सरपंच विजय सिंह लोधा द्वारा पदयात्रा में आए हुए सभी कांग्रेस पदाधिकारियों का हार फूल पर साफा बांधकर स्वागत किया एवं जलपान करवाया
कुंडी खेड़ा सरपंच द्वारा आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंचों का भी सम्मान किया गया ग्राम पंचायत अरनिया के सरपंच देव भगत जी दांगी उमरेड के सरपंच बने सिंह लववंशी सरपंच तेरेना तारेणी घीसा लाल मीणा हजारीलाल लववंशी गोपाल सिंह जी पलासी के भंवर सिंह जी धाकड़ और कई कांग्रेसी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया
जब मीडिया टीम क्षेत्रीय विधायक विधायक रामचंद्र जी से सोयाबीन की फसल को लेकर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोयाबीन पूरी तरह नष्ट हो चुकी है और आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही वर्तमान में सरकार के द्वारा जो किसान की अनदेखी की जा रही है उसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा कांग्रेस पार्टी के द्वारा हम किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास
करेंगे
इस मौके पर आसपास के किसानों ने सोयाबीन के पौधे लाकर भी विधायक को दिखाएं और कहा कि हमारी सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है अगर ऐसे में सरकार हमारा मुआवजा नहीं देती है तो हमारी जमीन बिक जायेंगे , छेत्रीय विधायक रामचंदर दांगी ने किसानों की बात सुनी और आश्वासन दिया कि सोयाबीन का मुआवजे व बीमा दिलाने के लिए सरकार से बात करेंगे और मुआवजा व बीमा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे ।
इस मौके पर पूर्व विधायक परसोतम दांगी , महेंद्र गुर्जर , लखन सिंह लोधा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे
