


राजगढ़/ब्यावरा:–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिला अस्पताल, डेम व गोशाला सहित अन्य का क्षेत्रों का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान ओपीडी, ऑक्सीजन प्लांट, ओपीडी रजिस्ट्रेशन देखें ,उन्होंने ने आवश्यक दिशा-निर्देश CMHO डॉ यस यदु को दिए, राजगढ़ के गोरखपुरा डैम से जल निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना द्वारा प्रदान किए जा रहें पानी के फ़िल्टर प्लांट व डैम से प्रदाय की जा रहीं नल जल योजना का ग्राम लालपुरिया में मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया साथ ही गाँव मे बने प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी ली, राजगढ़ के कुंडीबे ग्राम में गौशाला का निरीक्षण कर, गौशाला में गायों के रख रखाव, बुसा, चरनोई भूमि आदि की व्यवस्था देखी एवम जलजीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना द्वारा ग्रामीणों को प्रदाय किए जा रहें नल से जल का मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया इसी के साथ
ब्यावरा के आलमपुरा गाँव में किसानों की अतिवर्षा से ख़राब हुईं फ़सलो का लिया जायज़ा।
