कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने किया टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

Spread the love

शतप्रतिशत टीकाकरण हेतु अमले को किया निर्देशित

कहा कोई भी 18 वर्ष से ऊपर का लक्षित व्यक्ति
नही छूटे वैक्सिनेशन से

राजगढ़ 17 सितम्बर ,2021
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा सारंगपुर, जीरापुर एवं खिलचीपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जीरापुर में पंचायत भवन मोहन तथा अग्रवाल धर्मशाला एवं खिलचीपुर अनुभाग अंतर्गत जैतपुरा ई-पंचायत भवन जैतपुराकलां टीकाकरण केन्द्र स्थल का औचक निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने किए गए टीकाकरण का प्रतिशत वेरिफायरों से जाना तथा टीकाकृत शतप्रतिशत व्यक्तियों की पोर्टल पर इंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य पूरा होने तक टीकाकरण केन्द्र नही छोडे। साथ ही मौके पर मौजूद पटवारियों एवं आंगनवाडी सहायिकाओं को शेष रहे व्यक्ति के टीकाकरण हेतु अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में घर-घर सम्पर्क करने तथा लक्षित व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने वैक्सिनेटर सहित टीकाकरण में लगे अमलों का उत्साहवर्धन किया तथा शतप्रतिशत उपलब्धि सुनिष्चित करने निर्देशित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा साथ रहे।।

भोपाल