प्रधानमंत्री के 71 वें जन्म दिवस पर जीरापुर में रक्तदान शिविर एवं ग्राम पंचायत भैंसवा में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

Spread the love


राजगढ़ 17 सितम्बर ,2021
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर राठौर क्षत्रीय समाज द्वारा जीरापुर में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत भैसवा द्वारा 71 पौधे रोपित किए जाने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री रोडमल नागर, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री प्रीति यादव, श्री केदार काका, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
जीरापुर में प्रांतीय राठौर क्षत्रीय समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री नागर ने 18 वर्ष से ऊपर के ऐसे नागरिकों को जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है और दूसरे डोज की तिथि आ गई है। उन्हे द्वितीय डोज लगवाने और जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन अभी तक नही लगवाई है, उन्हे वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने प्रेरित किया। उन्होंने राठौर क्षत्रीय समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को प्रेरणादायी बताया तथा रक्तदाताओं का अभिनन्दन करने की बात कही।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने रक्तदान की महत्वता बताई। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों के आयोजन की प्रक्रिया सतत रहे। आयोजित कार्यक्रम में बिना मास्क लगाए शामिल हुए नागरिकों को उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजक एवं सतर्क रहने तथा बिना मास्क लगाए घर से बाहर नही निकलने का संदेश दिया। साथ ही कोविड वैक्सिनेशन महा अभियान के लक्ष्यों की शतप्रतिषत पूर्ति के लिए टीकाकरण केन्द्र तक लक्षित हितग्राहियों को भेजने का भी आग्रह किया।
आयोजित कार्यक्रम में रक्तदाताओं का अभिनन्दन किया गया तथा रक्तदान का पुण्य कार्य करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर राठौर क्षत्रीय समाज के जिला अध्यक्ष श्री मनीष राठौर,मुकेश राठोर सहित बडी संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे।।

राजगढ़ ब्यावरा