
ब्यावरा/राजगढ़:– स्थानीय विधायक रामचंद्र दांगी क्षेत्र की जनता से बिजली पानी सहित अन्य मुद्दों व समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु तीन दिवसीय पदयात्रा के माध्यम से गांव-गांव जाकर संपर्क करेंगे ज्ञात रहे कि किसानों की फसलों के मुआवजे,बिजली संकट, महंगाई को लेकर सरकार के ध्यानाकर्षण के बाद 19 सितम्बर से कांग्रेस की जनसम्पर्क यात्रा प्रारम्भ होगी जो आगामी समय मे निरन्तर विधानसभा क्षेत्र के अधिकतम ग्रामो तक पहुचेगी।जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से विधायक रामचन्द्र दांगी क्षेत्र की जनता से सम्पर्क के साथ उनकी समस्याओ को सुनकर जनता की आवाज़ प्रशासन तक पहुचाएंगे।यात्रा में सभी वरिष्ठ कॉंग्रेस नेतागण,कांग्रेस,युवक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,सेवादल एनएसयूआई सहित सभी विभागों व मोर्चा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समिलित होंगे। जनसम्पर्क 19 सितम्बर को यात्रा ग्राम संजयनगर (दूधी), शाहपुरा, बरगया,जरकडिया खेड़ी,आशापुरा,परसुलिया, कचनारिया,बालचिडी जोगड़ियाखेड़ी होकर रात्रि 8 बजे बाइहेड़ा पहुचेगी।
