
*ऑल इंडिया कंजूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाटिल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया*
ब्यावरा/राजगढ़:– देश मे मॉडर्न तौर पर चल रहा व्यापार माल कलचर डी मार्ट सुपर बाजार रिलायंस जैसे अन्य इस नए कल्चर मे डिस्ट्रीब्यूटर डीलर सहित छोटे व्यवसायियों को खासा नुकसान हो रहा है उक्त बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ऑल इंडिया कंजूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल ने ब्यावरा में विट्ठल वाटिका में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया उन्होंने बताया कि उपभोक्ता और कंपनी के बीच डिस्टेंस कम से कम हो डिस्ट्रीब्यूटर और व्यापारी के माध्यम से कंजूमर को प्रोडक्ट अच्छा और भरोसे बंद माल मिलता है लेकिन इस नए ट्रेंड को देश बढ़ावा देकर छोटे व्यवसाई को नुकसान किया जा रहा है इससे शासन का तो नुकसान है उपभोक्ताओं को भी नुकसान है श्री पाटिल ने कहा है कि आप ऑनलाइन सामग्री मंगवाते हो वह भरोसेमंद कितनी रहती है क्या उसमें क्लेम कर सकते हैं क्या उसके खिलाफ अन्य कोई कदम उठा सकते हैं नहीं,,,,,क्योंकि उसके पास समय नहीं है इसी का लाभ उठाकर मल्टीनेशनल कंपनियां मॉडर्न ट्रेंड तरीके से देश का व्यापार प्रभावित कर रही है देश में 42 लाख करोड़ रुपए का व्यापार देश में डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर्स का है नया ट्रेड आने से यह प्रभावित हो रहा है और देश में राजस्व का भी नुकसान हो रहा है इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा तमिलनाडु सीपीडीए के अध्यक्ष डॉक्टर पीएम गणेश राम संभागीय अध्यक्ष उमेश तिवारी
एआईसीपीडीएफ राजगढ़ के जिला अध्यक्ष संपत मोदानी और देवेंद्र शर्मा जिला सचिव दिनेश भानपुरा सहित अन्य मौजूद रहे संचालन ब्यावरा के व्यवसाय विनोद नागर ने किया
*आगे हल्ला बोल आयोजन होंगे और ज्ञापन दिए जाएंगे*
डिस्ट्रीब्यूटर के हित के लिए फ्रेंडरेशन के पदाधिकारी हल्ला बोल आंदोलन करेंगे प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन गुरुवार को सभी तहसील मुख्यालय पर देंगे 16 सितंबर से देशभर में हल्ला बोल कार्यक्रम भी शुरू किया गया जिस पर जीएसटी की जटिलताओं के साथ ऑनलाइन शॉपिंग जैसे अन्य मुद्दों पर बात की जाएगी उनका कहना है छोटे व्यापारी हमेशा डरते हैं आए हैं ऐसे में उनके हित के लिए हम मांग उठाएंगे शासन के समक्ष हमारी मांगे रखेंगे पहले जीएसटी की जटिलता मैं सभी व्यापारी उलझे रहे अब मॉडर्न ट्रेड से उनका धंधा चौपट हो रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकेता।
