

ब्यावरा/राजगढ़:–कांग्रेस की जनसम्पर्क यात्रा स्थानीय विधायक रामचंद्र जी दांगी के नेतृत्व में बांकपूरा से प्रारम्भ की जो समेली, कालीकराड, कड़िया गुर्जर,अमरगढ़, खंड्या लालपुरिया ,भुखनी, रतनपुरीया तरेना सारसियाबे, टोका नेठाठारी मैं पहुंची जनसंपर्क यात्रा में विधायक रामचन्द्र दांगी ने क्षेत्र की जनता से सम्पर्क किया व उनकी समस्याओ को जाना जिसमें ग्रामीणों ने बताया बाकपुरा डैम सिंचाई परियोजना गांव में जगह-जगह नालियां खराब है व रोड की हालत भी खराब है सीसी रोड बनवाया जाए गांव में प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम होने के बाद भी राशि नहीं मिल पा रही है वा बिजली कटौती एवं ट्रांसफार्मर कम वाट के रखे हुए हैं जो अक्सर जल जाते हैं विधायक रामचंद्र दांगी ने मौके से कई अधिकारियों को फोन लगाएं व समस्याओं से अवगत करवाया एवं कहा कि मैं आपकी आवाज़ प्रशासन तक पहुचाऊंगा यात्रा में शामिल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र यादव जी मोहन लोधी जी सर्जन सिंह सोंधिया एवं कृष्णपाल सिंह बना विष्णु देव शास्त्री फरीद अंसारी कैलाश कुशवाहा कैलाश बारोट सूरज दांगी अर्पित शर्मा शिव अहिरवार फूल सिंह वर्मा चंदन गोस्वामी गिरवर बना जावेद खान सभी वरिष्ठ कॉंग्रेस के पार्षद गण व नेतागण,कांग्रेस, युवक कांग्रेस एनएसयूआई सहित सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण शामिल हुए
