

राजगढ़/ब्यावरा:–किसान भाई कृषि को लाभ का धंधा बनाने हेतु खेती के साथ-साथ फलोद्यान, पशुपालन, औषधि और पुष्पीय पौधों की भी खेती लें। खेती-किसानी में उन्नत बीजों और जैविक खाद का उपयोग करें। रसायनिक खाद धीरे-धीरे जमीन की पैदावार क्षमता समाप्त कर देती है। पैदावार बढ़ाने के लिए उर्वरक की मात्रा बढ़ाने से फसल लागत बढ़ती और लाभ घट जाता है। यह बात आज क्षेत्रीय सांसद श्री रोड़मल नागर द्वारा स्थानीय मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर कही। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हजारी लाल दांगी, श्री बद्रीलाल यादव, श्री दिलबर यादव, श्री अमर सिंह यादव, श्री दिपेन्द्र सिंह चौहान, श्री मुकेश राठौर, श्री मनोज हाड़ा, श्री शैलेश गुप्ता, श्री कैलाश मौर्य, श्री मनीश जोशी अन्य जनप्रतिनिधि सहित उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण श्री हरीश मालवीय सहित बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद रहे।
आयोजित कार्यक्रम में श्री दिलबर यादव, श्री हजारी लाल दांगी, श्री बद्रीलाल यादव ने भी संबोधित किया तथा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, सोयाबीन फसल के निरंतर घट रहे उत्पादन की ओर किसानों का ध्यान दिलाया और वैकल्पिक खेती करने पर बल दिया।
आयोजित कार्यक्रम में बीज ग्रामों का शुभारंभ, कृषक उत्पाद संगठनों के गठन की जानकारी दी गई एवं कृषि अधोसंरचना निधि अंतर्गत राषि का वितरण तथा प्रतीक स्वरूप जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 2-2 चयनित किसान भाईयों को सरसों बीज आर.एच.-725 की किस्म के बीज मिनिकिट प्रदान किए गए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मिन्टोहॉल भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम बडी एल.ई.डी. स्क्रीन पर लाईव प्रसारण के माध्यम से उपस्थितजनों को दिखाया – सुनाया गया
