व्यापारी तनाव मे आकर व्यापार न करें डीलर्स की एकजुटता से कंपनियों पर दबाब बना रहता –पाटिल

*कंपनीया कितना भी टारगेट का प्रेशर करें मगर दबाव में न आये*

 

ब्यावरा/राजगढ़:–हम व्यापारी है और हमे अपने व्यापार की चिंता करना चाहिए, कंपनी कितना ही प्रेशर करें या टारगेट दे लेकिन आप तनाव में आकर व्यापार नहीं करें हम कंपनी का माल छोटे छोटे दुकानदारों तक पहुंचााते है, कंपनी चाहे तो भी इतना बढ़ा स्टेªक्चर खड़ा नहीं कर सकती है। यह बात एआईसीपीडीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धेर्यशील पाटिल ने नगर के वल्लभा परिसर में बुधवार को ब्यावरा डीलर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोशिएशन के तत्वाधान में आयोजित समागम कार्यक्रम में जिले भर के आए डीलर्स को संबोधित करते हुए कहीं। श्री पाटिल ने कहा कि देश में धीरे धीरे मार्डन ट्रेड की रफ्तार बढ़ती जा रही है। ऑनलाइन कंपनियों का ट्रेड इतना बढ़ गया है कि दर्जनो आॅनलाईन कंपनी कम दामों में बाजार में घर पहुंच सेवा देने लगी है जिससे अब छोटे बड़े व्यापारियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि यदि ऑनलाइन कंपनियां ऐसे ही डिस्काउंट में अपना व्यापार को फैलाती रहेगी तो वह समय दूर नहीं जब छोटे से छोटा दुकानदार भी अपनी दुकान चलाने के लिए कई संकट में आ जाएगा। उन्होने कहा कि इस विसंगति से छोटा व्यापारी आने वाले समय में बेरोजगार हो सकता है। श्री पाटिल ने कई विषयों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हम डीलर्स को एकजुट होकर ही रहना है जिससे कंपनियों पर दबाब बना रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथी के तौर पर पी गणेशराम, उद्योगपति नारायण अग्रवाल इंदौर, श्री तिवारी इंदौर, देवेंद्र आचार्य विशेष अतिथी के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यवसायी कैलाश नारायण गुप्ता ने की। मंच पर सीपीडीए के जिलाध्यक्ष संपत मोदानी, जिला संिचव दिनेश गुप्ता भानपुरा, ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे। विशेष अतिथी पी गणेशराम तमिलनाडु ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनियों की एक पालिसी है वह डीलर्स को पहले कंपनी के बारे में कुछ अलग बताती है बाद में कंपनी का लाभ उतना नहीं मिलता है तो फिर डीलर्स व कंपनी के बीच तनाव बढ़ने लगता है। उन्होने कहा कि आप कभी घाटे में अपना व्यापार नहीं करें लाभ हो वही काम करें। यदि कंपनी ने आपको धोखा दिया है तो एनओसी देते समय कंपनी ने क्या क्या आपके साथ गलत किया है उसका उल्लेख एनओसी देते समय करें ताकि दूसरे डीलर्स को भी कंपनी के बारे में पता चल सकें। श्रीगणेशराम ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाए रखे इससे कंपनियों को भी डर बना रहता है। कार्यक्रम को उद्योगपति नारायण अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मार्डन ट्रेड का युग आ गया है। लेकिन समय की मांग है व्यापार में बदलाव होते रहते है। उन्होने कहा कि अच्छी कंपनियो के उत्पाद सामान्य उत्पाद के मंहगे रहते है वो इसलिए कि कंपनिया क्वालिटी को बनाएं रखती है लेकिन कई जगहों पर डीलर्स व कंपनी में रेट को लेकर अनबन होती है आप इस बात को समझे। कार्यक्रम का संचालन विनोद नागर ने किया कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होकर रात 8:00 तक चला जिसमें जिले भर के डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर व्यापारी शामिल हुए इस मौके पर व्यापार की बारीकियों को बिजनेस कोच देवेंद्र आचार्य ने समझाते हुए कई विषयों पर प्रकाश डाला

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा