
गर्भवती माताओं, कुपोषित बच्चों के पालकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ पोषण संवाद,,,,
राजगढ़/ब्यावरा:–महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह 2021 अंतर्गत मंगल भवन में पोषण कार्यशाला सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयुष विभाग जिला राजगढ़ सहयोगी विभाग रहा। आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती माताओं, कुपोषित बच्चों के पोषण मित्रों उनके पोषण पालकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ पोषण संवाद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ पोषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध टेक होम राशन का इस्तेमाल करके पौष्टिक व्यंजनों के प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं क्रमशः किरण मेवाड, चंद्रकला सोंधिया तथा नौरंग तंवर को पुरस्कृत किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर सर्वश्रेष्ठ पोषण वाटिका निर्माण हेतु परियोजना- ब्यावरा से करचनारिया 2, परियोजना- जीरापुर से नाइहेड़ा-1 तथा परियोजना- नरसिंहगढ़ से चेनपुरिया आंगनबाड़ी की पोषण वाटिकाओं को सर्वश्रेष्ठ पोषण वाटिका के लिए पुरुस्कृत किया गया।
आयुष विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों की मालिश संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। जिसमें कुपोषित बच्चों की मालिश की सही विधियों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ-साथ आयुष विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए सुपुस्तीवर्धक चूर्ण, अश्वगंधा, महामार्च तेल तथा औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती नम्रता विजयवर्गीय, श्रीमती अनीता दुबे, श्रीमति राजेश्वरी शर्मा उपस्थित रहीं। इनके साथ ही नीति आयोग की ओर से सुश्री सोनल गर्ग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्रीमति सुनीता यादव, जिला आयुष अधिकारी ज्योति पांचाल तथा सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री श्याम बाबू खरे उपस्थित रहे।
