पुलिस को मिली सफलता 10 हजार का इनामी फरार आरोपी आया गिरफ्त में

राजगढ़/ सुठालिया:–जिले में फरार इनामी बदमाशो की धरपकड हेतू अभियान चलाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियो द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के फरार इनामी बदमाशो की धरपकड की जा रही है। एसडीओपी ब्यावरा किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुठालिया एवं उनकी टीम द्वारा थाना के फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है दिनांक 20/11/2019 को ग्राम नादनपुर थाना सुठालिया के फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 340/2019 धारा 363 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर टीम का गठन किया व नाबालिक बालिका व आरोपी की तलास करना शुरू की,
जिले की तकनीकी टीम की मदद से उक्त बालिका को दस्तयाव कर उससे पूछताछ की गई जिसने आरोपी मिलन मीना निवासी मानुपरिया कुंभराज द्वारा शादी का कहकर भागकर ले जाने और छोडकर फरार होने के बारे में बताया। पीडिता के बताये कथनो पर से प्रकरण में धारा 366, 376(2) एन भादवि 5/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी की तलास की जो आरेापी शातिर किस्म का होने से फरार हो गया । पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ द्धारा आरोपी की गिरप्तारी हेतू 10000 हजार रूपये की इनाम उदघोषण की गई तथा शीघ्र आरोपी की गिरप्ताररी हेतू थाना प्रभारी सुठालिया उनि रामकुमार रघुवंशी को आदेशित किया गया। आदेश के पालन में थाना प्रभारी सुठालिया द्धारा अपने थाने पर टीम का गठन कर आरोपी की तलास करना शुरू किया व अपने मुखविर तंत्र की मदद से दौराने तलास दिनांक 02/10/2021 को फरार शातिर आरोपी मिलन मीना, उम्र 22 साल निवासी मानुपरिया कुंभराज को ब्यावरा रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई। आरोपी मिलन मीना निवासी मानपुरिया कुंभराज को जेआर पर माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश किया गया

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा