
*जल जीवन मिशन एवं जिला जल एवं स्वच्छता समित की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश*
राजगढ़/ब्यावरा:–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जल जीवन मिशन एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति की आयोजित बैठक में निर्माण एजेन्सियों को निर्देशित किया है कि जिले में संचालित समस्त परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करना सुनिष्चित करें। गुणवत्ता में कमी नही रहे। गुणवत्ता में कमी रहने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी, भुगतान रूकेंगे और वे ब्लेक लिस्टेट भी कर दिए जाएगे।
इस अवसर पर उन्होंने निर्माण एजेन्सियों को टीमों की संख्या बढ़ाने तथा ग्रामीण अंचलों में हर घर नल जल प्रदाय करने पाईप लाईन बिछाने के कार्य में तेजी लाने तथा ग्रामीणों को नल कनेक्षन देने टेस्टिंग और खोदी गई सड़कों को पूर्ववत दुरूस्त करने के कार्य भी साथ-साथ करने के निर्देष दिए गए।
बैठक में जिले के विकास खण्ड राजगढ़, ब्यावरा, खिलचीपुर, जीरापुर, नरसिंहगढ़ एवं विकास खण्ड सारंगपुर के 1669 ग्रामों की बसाहटों में घर-घर शुद्ध नल जल प्रदाय करने के कार्य की अद्यतन स्थिति, जल जीवन मिषन संस्थागत व्यवस्था, योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्था तथा क्रियान्वयन की स्थिति की बिन्दुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान परियोजना क्षेत्र के स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, छात्रावासों, आश्रमों आदि में भी नल कनेक्षन देने के निर्देश कुण्डालिया, गोरखपुरा, मोहनपुरा, पहाडगड़, कुशलपुरा एवं नरसिंहगढ़ की एस.वी.एस. पी.एच.इ.डी. राजगढ़ परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए गए।
इस अवसर पर विधायक सारंगपुर श्री कुवंर कोठार, विधायक राजगढ़ श्री बापू सिंह तंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री प्रीति यादव सहित संबंधित अधिकारी, सहायक एवं उपयंत्री सहित निर्माण एजेन्सियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
