
ब्यावरा/राजगढ़:– केंद्र की भाजपा सरकार काले कृषि कानून लाकर लगातार किसानों पर 1 वर्ष से अत्याचार पर आमद है केंद्र सरकार की आज संवेदनहीनता की पराकाष्ठा तब हो गई जब विगत दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के गृह क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के समय लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर कर लौट रहे किसानों पर मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा ने वाहन चढ़ाकर 4 किसानों की हत्या का निर्मम अपराध किया है साथ ही इस अत्याचार के पीड़ित किसानों के परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी व अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी ब्यावरा को प्रेषित किया है एवं ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि
1 मृतकों के परिवार को 2 करोड़ आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में कार्य पर रखा जाए।
2 हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जा ।
3 मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए
4 श्रीमती प्रियंका गांधी व अन्य नेताओं को अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी करने वाले दोषियों पर कार्रवाई हो ।
इस धरना प्रदर्शन में ब्यावरा के लोकप्रिय विधायक श्री रामचंद्र दांगी जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर भारत वर्मा प्रदेश महासचिव चंदर सिंह सोंधिया सहित अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हुए
