

*प्रथम चरण में 20 ग्रामों के 400 से अधिक हितग्राही हुए लाभांवित*
*जिले का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय मंगल भवन में हुआ आयोजित*
राजगढ़/ब्यावरा:–जिले में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजनान्तर्गत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख के वितरण का कार्यक्रम स्थानीय मंगल भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हरदा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थितजनों को दिखाया गया एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन दिखाया – सुनाया गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री रोडमल नागर शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजनान्तर्गत अधिकार अभिलेख हितग्राहियों को प्रदान करने से उन्हें मिलने वाले लाभ बताए।
आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में 20 ग्रामों का ड्रोन सर्वे कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों की उक्त बसाहटों के 400 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप उनके आवास आवासीय भू-खण्डों के अधिकार अभिलेख प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि जिले में एक वर्ष के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी ग्रामों की आबादी क्षेत्रों का ड्रोन सर्वे कार्य पूर्ण किया जाकर उन्हे उनकी आवासीय भूमि एवं आवासों के अधिकार अभिलेख प्रदान किए जाएगे।
इस अवसर पर ब्यावरा विधायक श्री रामचन्द्र दांगी, राजगढ़ विधायक श्री बापूसिंह तंवर, श्री दिलबर यादव ने भी संबोधित किया तथा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजनान्तर्गत ग्रामीण आबादी क्षेत्र के नागरिकों को प्रदत्त अधिकार अभिलेख की उपयोगिता बताई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, श्री प्रताप मण्डलोई, श्रीमति गायत्री जसवंत गुर्जर, श्री जसवंत गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री प्रीति यादव सहित लाभार्थी एवं अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।
