
राजगढ़/मप्र :–जनकल्याण के 20 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय मंगल भवन में समारोह आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के नवीन प्रकरण स्वीकृति व राशि वितरण, कोविड अनुकम्पा नियुक्ति योजना में नियुक्ति पत्र वितरण, अन्न उत्सव के सभी पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण, सीएम जनसेवा तथा मोबाइल गवर्नेस सेवाओं का विस्तार, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों में गृह प्रवेष एवं पंचायत भवनों का भूमिपूजन एवं हितग्राहियों के हितलाभ वितरित किए गए। मुख्यमंत्री के उदबोधन का प्रसारण दूरदर्षन माध्यम से दिखाया-सुनाया गया। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, पूर्व विधायक श्री प्रताप मण्लोई, पूर्व विधायक श्री पंडित हरिचरण तिवारी श्री दिलबर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री प्रीति यादव सहित उपस्थित रहे।
इस मौके पर सांसद श्री रोडमल नागर, पूर्व विधायक श्री हरिचरण तिवारी एवं श्री रघुनंदन शर्मा तथा श्री दिलबर यादव ने भी संबोधित किया तथा प्रदेष सरकार द्वारा जनकल्याण एवं सुराज की दिशा में क्रियान्वित, जनहितैशी, जनकल्याणकारी एवं विकासीय योजनाओं की जानकारी दी।
आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजनान्तर्गत लाभांवित 43 बच्चों को लाभांवित किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत मछुआ हितग्राहियों ग्राम खरना के श्री अमृत मेवाडे एवं श्री धनष्याम मेवाडे को मत्स्य पालन विभाग द्वारा मोटर साइकिल विथ आइस बाक्स वितरित किए गए। साथ ही पुलिस विभाग राजगढ़ को भोपाल से प्राप्त ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले की स्पीड पर अंकुष लगाने जिले को मिला इंन्टरस्ेपटर, वीकल, जीपीएस, स्पीड, रडार साउण्ड, मीटर टीट, मीटर सहित लेजर टेक्नोलाजी के जरिए नीगरानी करने वाहन को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
