
*नरसिंहगढ़, ब्यावरा, पचोर एवं जीरापुर में आयोजित कार्यशाला में दिए निर्देश*
राजगढ़/ब्यावरा :–आयुक्त भोपाल संभाग कवीन्द्र कियावत ने निर्देषित किया है कि राजगढ़ जिला 14 नवम्बर तक बच्चां में कुपोषण के कलंक से मुक्त हो। इस हेतु महिला बाल विकास विभाग का अमला कमर कसे। जिले के समस्त विभाग महिला बाल विकास विभाग का सहयोग एवं समन्वय करे यह बात कियावत ने बाल स्वास्थ्य संवर्धन योजना अंतर्गत नरसिंहगढ़, ब्यावरा, पचोर एवं जीरापुर में आयोजित महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, सुपरवाईजर, परियोजना अधिकारियों, पोषण पालक एवं पोषण मित्रों के आयोजित उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में कोई बच्चा कुपोषित नही रहे। सेम से मेम और मेम से सामान्य श्रेणी में आने वाले कुपोषित बच्चे पुनः कुपोषित नहीं हो। इस उद्देष्य के प्रति आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रतिबद्ध रहें। साथ ही उन्होंने कार्यषाला में कुपोषित बच्चों की समुचित देखभाल, अभिभावकों की भूमिका व्यक्तिगत स्वच्छता, सामुदायिक सहभागिता, आंगनवाड़ी कार्यकताओं के दायित्व और पोषण पालन तथा पोषण मित्रों के सामाजिक सारोकार के मद्देनजर विस्तार से समझाईष दी। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्ताएं केन्द्र के बच्चों को अपने बच्चें की तरह पालन करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को दायित्वों का निर्वहन कर नैतिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने आयोजित कार्यशाला में मौजूद सभी जनों से कहा कि बच्चों में कुपोषण जिले के लिए कलंक है। 14 नवम्बर तक इसे समूल समाप्त करना चुनौति है। सभी जन समाज में रहते हुए सामाजिक चिन्ता करें। ताकि जिला कुपोषण मुक्त हो। उन्होंने कुपोषित बच्चे सामान्य बच्चों की तरह स्वस्थ्य और वृद्धि करें तथा प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके, के लिए सभी की सार्थक सहभागिता का भी आव्हान किया।
आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने अति कुपोषित बच्चों के माताओं को पोषण आहार से भरी डलिया प्रदान की तथा कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों से कुपोषित बच्चों के लिए प्रदाय सुपोषण सामग्रियों पर केवल कुपोषित बच्चों का अधिकार है। वे इसका घर के अन्य सदस्यों के लिए उपयोग नही करें ताकि पोषण आहार सिर्फ कुपोशित बच्चों को ही दें ताकि वह शीघ्र ही सामान्य श्रेणी के बच्चों में आए।
आयोजित कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य जांच षिविर और स्थानीय खाद्य सामग्रियों एवं पोषण आहार से निर्मित विभिन्न व्यजनों की प्रदर्षनी भी लगाई गई।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमति सुनीता यादव, महिला बाल विकास विभाग का क्षेत्रीय अमला, पोषण पालक एवं पोषण मित्र मौजूद रहे। ब्यावरा में आयोजित बाल स्वास्थ्य संवर्धन योजनान्तर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला में ब्यावरा विधायक श्री रामचन्द्र दांगी भी शामिल हुए।
