
राजगढ़/ब्यावरा:– पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण योजना अंतर्गत जिले को प्राप्त हुआ आधुनिक सुविधाओं से लैस इंटरसेप्टर व्हीकल के द्वारा जिले में चालानी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है जिला यातायात पुलिस द्वारा संचालित किए जा रहे इस इंटरसेप्टर भी कल के द्वारा आज वाहनों की स्पीड को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालक निर्धारित गति सीमा से तेज चलते पाए गए जिसके कारण करीब पांच वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए।
यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पांच वाहनों से करीब ₹5000 का समन शुल्क वसूल किया गया। सड़क नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को समझाइश देने के साथ-साथ ही नियम पालन की हिदायत दी गई वहीं सड़क सुरक्षा के चलते उक्त चालानी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
