घर बैठे “सिटीजन पोर्टल” पर दर्ज करायें ई-एफआईआर

भोपाल/मप्र:– मध्यप्रदेश शासन द्वारा आम नागरिकों महिलाओं की सुरक्षा सुविधा की दृष्टि से घर बैठे ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की गई है पहले आम नागरिक एफ आई आर कराने के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगाने के बावजूद भी बमुश्किल f.i.r. लिखवाने में कामयाब हो पाते थे मगर अब आम नागरिकों को एफ आई आर कराने के लिए कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा अब नागरिकों को घटना की शिकायत से संबंधित मामलों में “सिटीजन पोर्टल” पर जाकर आसानी से एफ आई आर दर्ज की जा सकेगी मध्यप्रदेश पुलिस की website अथवा Citizen Portal https://t.co/Z8jdc4C4qY पर स्वयं को Register करके Registered ID से login करके ही e-FIR दर्ज की जा सकती है।।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा