
अखंड भजन कीर्तन सप्ताह के 179 वा वर्ष मे हुआ आयोजन
ब्यावरा/ राजगढ़:– स्टेट जमाने से माना हुआ नगर का सुप्रसिद्ध भगवान श्री बिहारी जी महाराज के मंदिर पर अखंड भजन कीर्तन सप्ताह के 179 वा वर्ष धूमधाम से मनाया गया सप्ताह भर से चल रहे भजन कीर्तन कार्यक्रम के उपरांत हमारे ठाकुर जी श्री बिहारी जी महाराज को बेवान मे बेठा कर नगर की परिक्रमा निकाली गई जो प्रमुख मार्ग पिंजारा गली कृष्णपुरा मार्ग बस स्टैंड से होती हुई विभिन्न मार्गो से धान मंडी कपड़ा बाजार से निकाली गई श्री बिहारी जी महाराज का नगर भ्रमण के दोरान धर्मालु जनों ने जगह स्वागत सत्कार किया युवा मंडली विनोद नागर के नेतृत्व में उत्साह पूर्वक जयकारे लगाते हुए बैंड बाजों के साथ चलती रही श्री बिहारी जी मंदिर का संचालन बीते डेढ़ सौ साल से मिश्रा परिवार की ओर से किया जा रहा है जो आज भी जारी है समय-समय पर इस मंदिर पर धार्मिक आयोजन किए जाते आ रहे है वर्तमान में श्री नरेंद्र जी मिश्रा मंदिर का पूर्णतया संचालन कर रहे हैं
