सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ कन्या पाद-पूजन,आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन

ब्यावरा/राजगढ़:– सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ब्यावरा में दुर्गाष्टमी के अवसर पर कक्षा अरुण से लेकर के कक्षा दसवीं तक समस्त छात्राओं का पाद-पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माँ भगवती की पूजा अर्चना के उपरांत देवी स्वरूप नन्हीं बालिकाओं के पैरों पर महावर लगाकर व लाल चुनरी भेंट स्वरूप दी गई। इसके उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गय। कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के डॉ. अशोक अग्रवाल, व्यवस्थापक अशोक दांगी, सह-सचिव मुकेश सेन पालक प्रतिनिधि-पवन कुशवाह , विशेष आमंत्रित सदस्य-श्रीमती किरण त्रिपाठी,प्राचार्य- अरविन्द दुबे एवं प्रधानाचार्य- देवेन्द्र हाड़ा सहित दोनों विद्यालय के आचार्य परिवार एवं भैया/बहिन संयुक्त रुप से सम्मिलित हुए ।
उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य- कुँवर प्रजापति ने दी।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा