

ब्यावरा/राजगढ़:– शासन प्रशासन का तंत्र-मंत्र जप फेल हो जाता है पक्ष और विपक्ष एक घाट का पानी पीने लगे और एक थाली में खाना खाने लगे तो समझ लेना,,,,, भ्रष्टाचार का स्तर क्या होगा….? दशहरा पर्व पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। रावण रूपी भ्रष्टाचार बाहें फैलाए खड़े होकर भ्रष्टाचारियों की पोल खोलता नजर आया, जन चर्चा के अनुसार मेला ग्राउंड स्थित दशहरा मैदान पर रावण दहन के लिए नगर पालिका द्वारा बनाए गए अतिथि मंच पर दोनो ही पार्टी के नेता और महान नेता इतने अधिक बैठ गए की मंच टूट गया,,,,तथाकथित नेताओं के साथ अधिकारी भी मंच पर बैठे थे और मंच टूटते ही वहां अफरा-तफरी मच गई पुलिस और नगर पालिका अधिकारी की टीम इधर-उधर भागने लगी पुलिस ने भीड़ को शांत कराया।
*51फिट ऊँचा रावण चंद मिंटो मे हुआ स्वाह*
नगर पालिका द्वारा बनाये गये कागज के पुतले रूपी रावण की कमजोरी और ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है 51 फीट की ऊंचाई का होने के वाबजूद चंद मिनटों में स्वाहा हो गया वही दूसरी और रावण मे ताकत इतनी थी की ठेकेदार के द्वारा बनाया मंच वह भी धराशाई हो गयाया अब देखना यह है कि शासन प्रशासन मैं बैठे जिम्मेदार अधिकारी और नेता संबंधित अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं चर्चा का विषय बना हुआ है
