बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तीय समावेश के तहत बीसी पॉइंट पर बढ़ाई नो और सुविधाएं

*बैंक की मिनी ब्रांच की तरह काम कर सकेंगे बीसी*

राजगढ़/ब्यावरा:–जिले में कारपोरेट बीसी के तहत काम करने वाले बिजनेस कॉरस्पॉडेंट (बीसी) अब अपने पॉइंट पर लोगों को और ज्यादा बैंकिंग सेवाएं दे सकेंगे। इसके लिए बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है। अब बीसी पॉइंट पर ही लोन के लिए आवेदन सहित अन्य कुछ महत्वपूर्ण कार्य किए जा सकेंगे। यह बात जिला पंचायत सभागार में आरसेटी द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में एल.डी.एम. श्री आर.डी. पंचाक्षरी ने कही। कार्यशाला में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचा रहे 140 बैंक बीसी ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद राज्य डे ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना अधिकारी श्री संजय सक्सेना ने कहा कि राजगढ़ जिले में शुरू हुआ एस.एच.जी. सदस्य महिला बैंक बीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग सेवाएं पहुंचाने में बेमिसाल काम किया है। बैंक ऑफ इंडिया एजीएम एग्रीकल्चर श्री कमलेश माहेश्वरी मुंबई से ऑनलाइन बीसीज़ को संबोधित किया। आरसेटी डायरेक्टर श्री अमृत टोप्पो ने कार्यशाला के उद्देश्य की जानकारी दी। जबकि संचालन आरसेटी फैकल्टी श्री सत्येंद्र जैन ने किया। इस मौके पर फैकल्टी सुश्री अंकिता सांकवा सहित अन्य कई विषय विशेषज्ञ मौजूद रहे।
नौ नई सुविधाएं जुड़ीं
सीनियर मैनेजर एल.डी.एम. कार्यालय श्री हिमांशु जैन ने कहा कि बैंक बीसी के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न तरह के लोन की प्रोसेस करने सहित कुल 9 सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। इन सुविधाओं के एक्टिव होने पर ग्रामीणों को अब पर्सनल लोन, वाहन लोन, होम लोन व कृषि लोन आदि के लिए बैंक की शाखाओं में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। रेडक्रॉफ्ट के डायरेक्टर श्री सुनील गौड़, श्री धीरज वर्मा ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए बीसी पॉइंट पर बढ़ाई गईं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में रेडक्रॉफ्ट, लक्ष्मी कॉरपोरेट, टीसीएस, फि़या और एनआईसीटी, सूड लाइफ सहित बैंकिंग की सहयोगी कंपनियों ने भी भागीदारी कर बीसीज़ को जरूरी जानकारी दी।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा